---बोले लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा
बिंदकी फतेहपुर
खजुहा कस्बे में गुरुवार की देर शाम को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तमाम कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने दो दिन पहले आत्महत्या करने वाले लेखपाल सुधीर कुमार कोरी के परिजनों से मुलाकात किया। घटना पर दुख जताया। आश्वासन दिया कि उनको न्याय दिलाया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि एस आई आर के दबाव में पूरे प्रदेश में अब तक कई कर्मचारी आत्महत्या कर चुके हैं लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। चुनाव आयोग तथा सरकार मिलकर व्यवस्था को ध्वस्त करने में लगे हैं। अपने ही कर्मचारियों का अधिकारी शोषण कर रहे हैं प्रताड़ित कर रहे हैं जो निंदनीय है। इस मामले में राजस्व निरीक्षक के अलावा रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया तथा लेखपाल की बहन को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी लड़ेगी एस आई आर के दबाव के कारण मौत होने की जितनी भी घटनाएं हुई है उसको लेकर निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखा गया है। कहां की 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में इन्हीं मुद्दों को लेकर विशाल रैली होगी जिसमे इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के अलावा कांग्रेस पार्टी के नेता शिवाकांत तिवारी विनोद द्विवेदी ओमप्रकाश गिहार बाबर खान सहित तमाम कांग्रेस पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



