BINDKI, FATEHPUR
मामला है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी कस्बे के निकट जनता गांव के समीप का। जनता गांव के समीप बाईपास में गुरुवार की देर शाम करीब 6:00 बजे बाइक व साइकिल में तेज चक्कर हो गई।
जिसके चलते बाइक सवार युवक अंकित उम्र 22 वर्ष पुत्र सियाराम निवासी ग्राम जनता कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर तथा साइकिल सवार रामनारायण पाल उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी ग्राम जनता कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हड़काम मचा रहा दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्तीकराया गया।
चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया



