---पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा शुरू किया जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर
घरेलू विवाद के चलते महिला ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ी तो इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला लाहौरी में घरेलू विवाद के चलते प्रियंका देवी उम्र लगभग 24 वर्ष पत्नी अमित कुमार सोनकर ने शुक्रवार की शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया था कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत होगई। परिजन शव को लेकर वापस घर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात करीब 12:00 बजे शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



