--- विधायक सहित तमाम लोगों ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई
बिंदकी फतेहपुर
बिहार प्रदेश में एनडीए को मिली भारी बढ़त को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने खुशी का इजहार किया है इसी के चलते भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के कैंप कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए
जानकारी के अनुसार नगर के ललौली चौराहे के समीप भारतीय जनता पार्टीके विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के कैंप कार्यालय में बिहार प्रांत में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिल रही भारी बढ़त की खुशी में मिठाई बांटी गई। मौजूद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल शाहिद तमाम लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मौजूद लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद तथा नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली भारी बढ़त लोकतंत्र की जीत है। बिहार के लोग नहीं चाहते थे कि एक बार फिर पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम हो इसीलिए एनडीए को जिताने का फैसला लिया। इसके लिए बिहार के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हैं। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुतीक्ष्ण सिंह, भाजपा नेता अरुण कुमार शुक्ला, के अलावा राकेश कुमार सविता निषाद शीलू राज निषाद राहुल तिवारी विपुल पटेल धनंजय सिंह भोला सविता तथा आशीष पटेल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे



