----कानूनी कार्रवाई करके भेजा न्यायालय
बिंदकी फतेहपुर
मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थान से दो अलग-अलग मामलों में पाक्सो एक्ट से संबंधित दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया गया
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पाक्सो एक्ट से संबंधित दो अभियुक्तों सद्दाम उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद सफीक निवासी सराय खरगू अल्लीपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर तथा अमित उम्र 22 वर्ष पुत्र राम भवन निवासी ग्राम सहजादीपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गुरुवार को दिन में करीब 1:00 बजे न्यायालय भेज दिया। बताया जाता है कि अभियुक्त सद्दाम कोतवाली बिंदकी कस्बे के एक मोहल्ले से एक किशोरी को कुछ दिन पहले बहला फुसलाकर ले गया था। जिस पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी प्रकार दूसरे अभियुक्त अमित ने शादी का झांसा देकर एक किशोरी को ले गया था और रेप की घटना किया था। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया



