Fatehpur uttar Pradesh 06.11.2023*
1. शांति भंग 151 सीआरपीसी की कार्यवाहीः-
शांति भंग की आशंका में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से कुल 06 व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गयाः-
1. थाना हथगांव से 02 अभियुक्तों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
2. थाना चांदपुर से 03 अभियुक्तों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
3. थाना किशनपुर से 01 अभियुक्त के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
2. *वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारीः*—
1. थाना हुसैनगंज से 01 नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार ।
2. थाना औंग से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
3. *यातायात परिणामः*--
1. 1 वाहन से 1000 रु0 शमन शुल्क व 30 वाहन का चालान किया गया ।
4. *सराहनीय कार्यः*-
1. आज दिनांक 06.11.2023 को उ0नि0 श्री उपदेश कुमार थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र भिखारी नि0 ग्राम भिटारी थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर उम्र करीब 35 वर्ष सम्बन्धित एनबीडब्लू केस नं0- 702/12 धारा 498ए,323 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट मा0 न्यायालय सिविल जज(जू0डि0)/फास्ट ट्रैक कोर्ट जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय फतेहपुर भेजा गया ।