बिंदकी फतेहपुर उत्तर प्रदेश
महिला की हत्या का 24 घंटे बाद पुलिस ने किया खुलासा
महिला की हत्या में तीनों जेठ सहित एक भतीजा शामिल
कानपुर महानगर के महाराजपुर के पास हाथीपुर गांव का पूरा मामला हाथीपुर के रहने वाले चार भाइयों में एक भाई की मृत्यु हो जाने के बाद महिला रजनी के ससुर के द्वारा तीन अन्य पुत्रों को पूरी जमीन लिख देने के बाद महिला रजनी के द्वारा जमीन बंटवारे में आपत्ति लगा दी गई थी
जिस कारण तीनों भाइयों ने मिलकर एवं बड़े भाई का एक पुत्र भी इस घटना में शामिल हुआ इन लोगों ने महिला रजनी की घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी थी
बाइक द्वारा गांव से एक बोरे में रजनी की लाश भरकर उसी में ऊपर बैगन भरकर जिस किसी को भी लाश होने का पता ना चले और अगर कहीं कोई चेकिंग होती है तो बैगन बढ़कर बेचने की उद्देश्य उद्देश्य से बचा जb सके b
क्षेत्र कोरसम गांव में महिला की लाश को पहचान न होने की दृष्टि से सर से काट डाला हाथ में रजनी का नाम लिखा होने के कारण दोनों हाथों ही को भी काट कर हत्या में युक्त हथियार को भी रास्ते पर ही छोड़ दिया