फतेहपुर उत्तर प्रदेश
फतेहपुर जनपद के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोरसम गांव के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 6:00 बजे एक अज्ञात महिला का शव देखा गया तो हडकम मच गया
मौके पर भारी भीड़ लग गई वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस क्षेत्र अधिकारी तथा थाना कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची
पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को ओपन करें
https://youtu.be/TGQJbcAHajI?si=gWt10oEhRGJMCFlb
हत्या करने वालों ने महिला का सिर काटकर गायब कर दिया इसके अलावा महिला के दोनों हाथ भी काट कर गायब कर दिए गए थे समाचार लिखे जाने तक पुलिस महिला के सर और दोनों हाथ की तलाश कर रही है
जिस स्थान पर महिला का हत्या युक्त शव मिला है इस स्थान पर हाइब्रिड बैगन भी पड़े मिले हैं ऐसा कयास लगाया जा रहा था की हत्या करने वाला आरोपी महिला को बाइक में बिठाकर बैंगन बेचने जा रहा था
लेकिन रास्ते में ही उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई सर काट दिया गया और दोनों हाथ भी काट दिए गए