----- ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग मचा रहा हड़कंप
बिंदकी फतेहपुर
बिजली के शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ग्रामीणों ने मिलकर आग को बुझाया तब तक नगदी अनाज कपड़ा व अन्य सामान सहित कई हजार रुपए की संपत्ति जल गई
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव में मंगलवार को दिन में करीब 1:30 बजे बिजली के शारट सर्किट से छेदीलाल के घर में आग लग गई आग लगने की घटना के बाद हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया तब तक नगद रुपया अनाज कपड़ा पंखा व अन्य सामान सहित कई हजार रुपए की संपत्ति जल गई इस मामले में जनता निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज शुक्ला ने बताया कि गृह स्वामी छेदीलाल के पुत्र घनश्याम की शादी आगामी 27 नवंबर को है शादी का सामान भी घर में रखा हुआ था वह भी जल गया