बिंदकी फतेहपुर उत्तर प्रदेश
विधिक जागरूकता दिवस 9 नवंबर के अंतर्गत फतेहपुर जनपद के अंतर्गत बिन कि कस्बे के दयानंद इंटर कॉलेज में विधिक जागरूकता रैली निकाली गई
यह जागरूकता रैली जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति व्यक्ति को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया
इस रैली में दयानंद इंटर कॉलेज के सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित रहे
या रैली दयानंद इंटर कॉलेज से तहसील परिसर होते हुए ललौली चौराहा पर भी जागरूकता रैली गई रैली का समापन पुणे दयानंद इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ
इस अवसर पर दयानंद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ओम प्रकाश बाजपेई के साथ कॉलेज की प्रवक्ता कई kd सोनकर, वीरेंद्र पाल वीरेंद्र पाल अजीत सिंह आशुतोष सिंह आशीष सिंह मिथिलेश कुमार के साथ रामविलास विश्वकर्मा के साथ अन्य अध्यापक गढ़वी उपस्थित रहे