बिंदकी फतेहपुर। आज भास्कर नेटवर्क (ABN) न्यूज़
रात में ठंड और कोहरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोर ताबड़तोड़ चोरी की घटना में लग गए हैं इसी के चलते एक आढ़त के समीप रखे धान की ढेर से लगभग 40 कुंटल धान चोरी हो गया सुबह चोरी की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर मोड़ के समीप सचिन पटेल निवासी ग्राम बसंती खेड़ा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर की प्रकाश इंटरप्राइजेज नाम की आढ़त की दुकान है दुकान के समीप धान का ढेर लगा हुआ था सोमवार की रात को अज्ञात चोर लगभग 40 कुंटल धान चोरी कर ले गए मंगलवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई तो सचिन पटेल ने मामले की सूचना पुलिस को दी वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जान पड़ताल शुरू कर दी