बिदकी फतेहपुर,14 फरवरी। जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने निजी नलकूप में सो रहे किसान की धारदार हथियार से अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जैसे ही लोगों की जानकारी हुई तो क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस सहित आलाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जहानबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोशनपुर निवासी हरिशचंद्र निषाद पुत्र सुखदेव निषाद उम्र लगभग 45 वर्ष रोजाना की तरह 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार की रात ग्राम खैराबाद समीप स्थित खेत में अपने निजी नलकूप पर बनी हुई झोपड़ी में सोने चला गया था। वहीं सोते समय रात्रि में हरिश्चंद्र को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह गांव के ही निवासी हिमांशु जब गेहूं के खेत में पानी लगाने हेतु नलकूप पहुंचा तो वह झोपड़ी के बाहर हरिश्चंद्र का हत्यायुक्त शव को देखकर हैरान होकर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों को जानकारी दी। तब हत्या की जानकारी मिलते ही मृतक हरिश्चंद्र के बड़े भाई बदलू निषाद व मझिले भाई रामचंद्र निषाद और ग्राम प्रधान सहित भारी संख्या ग्रामीण जन घटनास्थल पहुंचकर देखा तो आवाक रह गए, वहीं ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना बाद कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह यादव व कस्बा प्रभारी प्रशांत कटियार सहित अन्य पुलिस बल एवं क्षेत्राधिकारी बिंदकी मौके पर पहुंच जांच करते हुए कार्यवाही शुरू की। जहां हरिश्चन्द्र का खून से लथपथ शव को मृत अवस्था में पड़ा देखा, जिसके गले पर धारदार हथियार में चाकू से कई जगह गोदने के निशान दिखे। वही हमारे तहसील संवाददाता गिरिराज शुक्ला भी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे
वहीं पुलिस की पूछतांछ में परिजनों ने बताया कि मृतक हरिश्चंद्र की पत्नी मोहिया अपने मायके नारायनपुर दपसौरा का डेरा चौकी दपसौरा थाना चांदपुर फतेहपुर में 6वर्ष पूर्व से आपसी अनबन के चलते रह रही है और मृतक के दो पुत्रों में राजकुमार 22 वर्ष व शिवकुमार 18वर्ष है जिसमें बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है। दोनों पुत्र गुजरात प्रान्त से सुरत शहर में मजदूरी कर रहे हैं। वह अकेले ही खेती-बाड़ी देखते हुए नलकूप में सोता था और उक्त घटनाक्रम में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। भाई के हत्यारों की तलाश कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए परिजन रोते बिलखते नजर आए।
हत्या घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक फतेहपुर मौके पर पहुंचे, फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस टीम को बारीकी से जांच कर घटना का खुलासा करने हेतु निर्देश दिए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही बाद पोस्टमार्टम हेतु फतेहपुर विच्छेदन गृह के लिए भेजा हैं।