----- पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा तहरीर देकर किया शिकायत
बिंदकी फतेहपुर
अपने ससुराल गए व्यक्ति के साथ ससुर व उसके 2 सालों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित व्यक्ति कोतवाली पहुंचा पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रारी गांव में अपने ससुराल गए व्यक्ति मोहम्मद नफीस पुत्र मोहम्मद शफी निवासी ग्राम गजनेर थाना गजनेर जनपद माती को उसके ससुर फुलवारी साले खुर्शीद तथा मेहंदी हसन अपशब्द बोलने लगे जब मोहम्मद नफीस ने अपशब्द बोलने का विरोध किया तो ससुर व दोनों सालों ने मिलकर मारपीट कर दी जिसके चलते मोहम्मद नफीस को गंभीर चोट आ गई पीड़ित नफीस बुधवार को कोतवाली दिन की पहुंचा और पुलिस से शिकायत किया तहरीर में बताया कि उसकी ससुराल रारी गांव है उसकी पत्नी बिना बताए मायके आ गई है जब वह अपने ससुराल गया तो उसके ससुर व दोनों सालों ने अपशब्द बोलना शुरू किया और जब अपशब्द बोलने का विरोध किया तो मारपीट कर दी है वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी