बिंदकी ,फतेहपुर, उत्तर प्रदेश
फतेहपुर जनपद में BINDKI कोतवाली के अंतर्गत दयानन्द इंटर कॉलेज स्थित मर्केट के व्यापारी राजू मोबाइल के मालिक
रवीन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय छेदा लाल गुप्ता शनिवार को मार्केट करने के लिए कानपुर जा रहे थे उन्होंने जरूरत के समान एवं रूपों से भरा हुआ दुकान में रखा और शटर बंद करने के लिए चाबी लेने के लिए जैसे अंदर की ओर गए वहीं पर एक लड़का जो टोपी लगाए हुए था। एक रिक्शा के पासकाफी देर खड़ा हुआ दिखा जैसे ही दुकानदार दुकानके अंदर वह लड़का बैग लेकर चला गया यह पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो चुकी है
व्यापारी रवीन्द्र कुमार के अनुसार बैग में दुकान के समान के साथ लगभग ₹53000 के की रकम बैग में थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दिया है।