-स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गंगा घाटों की हुई सफाई
फतेहपुर। जिला गंगा समिति, गंगा बचाओ सेवा समिति एव नमामि गंगे, गंगा समग्र द्वारा गंगा दशहरा पर्व पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया। मुख्य यजमान के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल , डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक पंकज त्रिवेदी,बार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अनुज दिक्षित भाजपा नेता विवेक श्रीवास्तव मौजूद रहे । गंगा आरती मे भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि गंगा नदी में किसी प्रकार का कूड़ा न डाले और जल को गंदा न करें। आचार्य अखिलेश तिवारी ने गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर आचार्य राम तिवारी, गायत्री परिवार के रविन्द्र सिंह, राम स्वरूप गुप्ता, गंगा समग्र के कुलदीप सिंह भदौरिया धीरज राठौर संजय श्रीवास्तव विक्रम सिंह चंदेल कविता रस्तोगी कल्पना सिंह मधु सिंह रीता सिंह तोमर लक्ष्मी सिंह विनोद गुप्ता मनोज सोनी आशीष अग्रहरी पप्पू सिंह अजय सिंह अभिषेक शुक्ला अभिषेक शुक्ला अर्चना गुप्ता मधु सिंह वीरेन्द्र साहू गोविंद कुमार ,ओम गुप्ता अनुज गुप्ता अनिल कुमार मौजूद रहे।
---------------------------