------ अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिला अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि रहे मौजूद
बिंदकी फतेहपुर
कोचिंग पढ़ने के लिए निकली किशोरी की हत्या कर शव को फेके जाने के मामले के खुलासे की मांग को लेकर परिजनों ने पोस्टमार्टम से आने के बाद शव को लगभग 3:30 घंटे तक कोतवाली परिसर में रखा और मांग किया की घटना का जल्द खुलासा किया जाए दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भी भेजा जाए सीबीआई जांच की मांग की गई।
बताते चलें कि शनिवार की शाम को नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली इसके बाद वापस नहीं आई थी काफी खोजबीन की गई जब कोई पता नहीं चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी उसके अगले दिन रविवार की सुबह किशोरी का शव कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत जाफराबाद गांव के समीप एक बगीचे में मिला तो हड़कंप मच गया था सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था रविवार की शाम को किशोरी का शव पोस्टमार्टम के बाद घर आया तो फिर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वहीं सोमवार की सुबह किशोरी की हत्या से नाराज परिजन लगभग 7:30 बजे शव को कोतवाली परिसर मे रख दिया और हत्या की घटना की खुलासे की मांग करने लगे परिजन इस बात से भी नाराज थे कि किशोरी के गर्भवती होने की सूचना मिली है इसकी।भी जांच होनी चाहिए परिजन घटना के खुलासा करने दोषियों को पकड़ने तथा उन्हें जेल भेजे जाने की मांग कर रहे थे इसके अलावा सीबीआई जांच की भी मांग की गई कोतवाली परिसर में शव रखने की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे कई बार परिजनों तथा अन्य लोगों से बात की गई की शव को यहां से हटा लिया जाए और इसकी जांच चल रही है जल्द खुलासा होगा लेकिन परिजन और उनके साथ के लोग कुछ मानने को तैयार नहीं थे लगभग 3:30 घंटे के बाद यानी लगभग 11:00 बजे पुलिस ने शव को हटवाया और अपर पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे तथा अन्य पुलिस बल परिजनो के साथ मृतक किशोरी के घर तक गए वहा पर शव को रखा गया और बाद में शव को दफन किया गया पुलिस ने परिजनों को स्पष्ट किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा आरोपी पकड़े जाएंगे।