------- छोटे-छोटे बच्चों ने भी उत्साह से लिया भाग
------ विभिन्न स्थानों पर लगाए गए स्टाल में लोगों ने किया जलपान
बिंदकी फतेहपुर
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस्लाम धर्म के प्रचारक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी जूलूस यानी बारा वफात का जुलूस शानो-शौकत के साथ निकाला गया। युवाओं के साथ-साथ बच्चों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था जुलूस के दौरान जगह-जगह काउंटर लगाए गए थे जिसमें लोगों ने जलपान किया और ठंडा मीठा शरबत भी ग्रहण किया
जुलूस-ए-मोहम्मदी का जगह-जगह भव्य स्वागत पुष्प वर्षा के किया गया।
प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच कस्बे के मोहल्ला बजरिया से यह जुलूस प्रारंभ हुआ नगर के मोहल्ला खजुहा चौराहा मेन बाजार फाटक बाजार बजाजा गली गांधी चौराहा होते हुए तहसील रोड होते हुए ललौली चौराहा पहुंचा और ललौली चौराहे से मुगल रोड खजुहा चौराहा होते हुए बजरिया में समाप्त हुआ जुलूस में युवाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था जुलूस के दौरान पुलिस की भी व्यवस्था की गई थी इसके अलावा जगह-जगह जलपान के काउंटर लगाए गए थे जुलूस में चल रहे लोग ठंडा मीठा शरबत और जलपान कर रहे थे इस मौके पर देर शाम अंधेरा होते ही रास्तों में जग मग रोशनी हो गई थी