------ अनुबंध के अनुसार काम न कराने का आरोप
------- मांग पूरी न होने पर कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी
बिंदकी फतेहपुर
पावर हाउस परिसर में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की एक बैठक हुई जिसमें कहा गया कि बिंदकी डिवीजन के कर्मचारियों से अनुबंध के अनुसार काम नहीं लिया जाता है बल्कि अधिक काम लिया जाता है कर्मचारियों का स्थानांतरण दूर किया गया है इसके अलावा 8 घंटे से अधिक का काम लिया जाता है चेतावनी दी गई कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो कार्य का बहिष्कार किया जाएगा
सोमवार को नगर के निकट खजुहा रोड स्थित पावर हाउस परिसर में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारियों की एक बैठक हुई इस मौके पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे ने कहा कि बिंदकी डिवीजन के कर्मचारियों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। जिसकी शिकायतें लगातार मिल रहीं है इसी को लेकर यह बैठक हुई है उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का स्थानांतरण 30 से 50 किलोमीटर दूर किया गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा कर्मचारियों से 8 घंटे से अधिक काम लिया जा रहा है तथा महीने में 26 दिन के स्थान पर 30 दिन काम लिया जाता है इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने कहा कि कर्मचारियों से राजस्व वसूली डिस्कनेक्शन तथा पेड़ कटाई का भी काम कराया जाता है जो हमारे अनुबंध में नहीं है हमारी मांग है कि अनुबंध के अनुसार ही काम लिया जाए यदि मांगे पूरी नहीं होती तो कार्य का बहिष्कार किया जाएगा इस मौके पर संघ के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ला के अलावा शत्रुघ्न सिंह जितेंद्र सिंह चौहान राकेश कुमार सोनकर बलजीत रामबरन महेंद्र कुमार टिंकू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे