बिंदकी फतेहपुर
प्रभु राम तथा अहंकारी रावण के बीच घंटे युद्ध चला अंत में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के हाथों अहंकारी रावण का वध होता है रावण का वध होते ही पूरे मेला मैदान में जय जय श्री राम के नारे लगाते हैं और अहंकारी रावण का पुतला धू धू कर जलता हैं
नगर के मोहल्ला लंका रोड केवटरा में बुधवार की देर शाम को आयोजित श्री राम मेला महोत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा अहंकारी रावण के बीच घंटे युद्ध चलता है युद्ध के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के हाथों अहंकारी रावण का वध होता है रावण का वध होते ही पूरे मेला मैदान में जय जी जय श्री राम के नारे गूंजने लगते हैं वह अहंकारी रावण का पुतला धू धू कर जलने लगता है मेला में भारी भीड़ मौजूद रहे महिलाओं और युवा में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला इस मौके पर श्री राम मेला महोत्सव के अध्यक्ष भरत गोस्वामी के अलावा रोहित निषाद संजीत नीरज कृष्ण गुप्ता आयुष ओमकार धीरज राज गोपाल विष्णु गोस्वामी राम सारे गौरव सोनी शिवम सैनी पवन गोस्वामी सतीश कुशवाहा अर्जुन निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे