------आगे आगे श्री राम और उनकी सेना तथा पीछे-पीछे अहंकारी रावण और उसकी सेना चली
------- लंका के मैदान में दोनों सेना आमने-सामने खड़ी हुई
------- खजुहा कस्बे का ऐतिहासिक मेला
------- शनिवार की शाम को होगा प्रभु श्री राम तथा अहंकारी रावण के बीच युद्ध
बिंदकी फतेहपुर
खजुहा कस्बे के ऐतिहासिक मेले में शुक्रवार की शाम को प्रभु श्री राम की पूजा आरती की गई इसी के साथ प्रभु जी श्री राम तथा उनकी सेवा आगे आगे चली तथा अहंकारी रावण तथा उनकी सेना पीछे-पीछे चली दोनों सेना लंका के मैदान में आमने-सामने पहुची जिसके चलते शनिवार की शाम को दोनों सेनाओं के बीच भयंकर युद्ध होगा जिसमें एक प्रभु राम के हाथों अहंकारी रामायण मारा जाएगा
खजुहा कस्बे के मुगल मार्ग में स्थित फाटक में श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा के समीप खड़े अहंकारी रावण का पुतला अहंकार से गरजता हुआ दिखाई दे रहा था। आगे प्रभु श्री राम की सेवा खड़ी थी प्रभु श्री राम तथा लक्ष्मण जी की पूजा आरती की गई शोभा यात्रा में बिजली की भयंकर सजावट की गई थी जिसके चलते दोनों ही सेना के रथ बिजली की रोशनी से जगमग हो रहे थे। पूजा अर्चना के बाद प्रभु श्री राम की सेना आगे आगे चली खजुहा कस्बे के मुगल मार्ग राणन तालाब पंचवटी सुगंध का पूर्व लखन खेड़ा होते हुए विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ पुलिस की मौजूदगी में लंका के मैदान में पहुंची। लंका के मैदान में अहंकारी रावण का पुतला और अंगद आदि का पुतला ऊंचे टीले में चढ़ाया गया तो अद्भुत दृश्य दिखाई दे रहा था मानो सचमुच का रावण अहंकार से गरज रहा है। प्रभु श्री राम की सेना भी सामने खड़ी नजर आती है। पूरा मेला मैदान खचाखच भारत दिखाई पड़ता है बिजली की रोशनी से पूरा मेला मैदान हो रहा था इस मामले में बताया गया कि शनिवार की शाम को प्रभु श्री राम तथा रावण के बीच युद्ध होगा जिसमें प्रभु श्री राम की विजय होगी बताया जाता है कि युद्ध के दौरान यहां पर लक्ष्मण जी को सचमुच की शक्ति लगती है।