-गंगा उत्सव व छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों की हो सफाई बैठक में दिए गए निर्देश ।
फतेहपुर l
जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि गंगा के किनारे बने घाटो की नियमित साफ–सफाई कराये। साथ ही आगामी दीपावली पर्व एवं छठ पूजा को ध्यान मे रखते हुए घाटो में दीपोत्सव का आयोजन किया जाय, 04 नवंबर 2024 को गंगा उत्सव मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समिति बनाते हुए गंगा के एक किमी के दायरे मे आने वाले ग्रामो को गंगा ग्राम चयनित कर रिपोर्ट से अवगत कराया जाय।
उन्होंने कहा कि गंगा को निर्मल व अविरल बनाये रखने के लिए पक्के घाटो के किनारे हवन, पूजा सामग्री, माला, फूल आदि सामग्री को गंगा मे न प्रवाहित करने संबंधी वाल राइटिंग कराई जाय जिसमे जुर्माने व नियमानुसार कार्यवाही भी अंकित करे। साथ ही इसके लिए नागरिको को जागरूक करने के निर्देश संबंधितो को दिये।
उन्होंने कहा कि हाजीपुर गंग एवं खुशरूपुर घाट पर जन मानस को पहुँचने मे असुविधा न हो को देखते हुए मेन रोड पर सांकेतिक बोर्ड लगवाने व खुशरूपुर घाट तक पहुँच मार्ग खराब होने की दशा को गंगा समिति द्वारा अवगत कराया गया, के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सर्वे रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिये। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए।
जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई–वेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ज्ञान तिवारी, नामित सदस्य/संयोजक नमामि गंगे शैलेन्द्र शरन सिंपल, नामित सदस्य पंकज त्रिवेदी, कुलदीप भदोरिया, अजीत राठौर, एसडीओ वन्य विभाग राकेश शर्मा व समस्त ईओ सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।