फतेहपुर । जिला पत्रकार संघ (रजि.) के अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल के नेतृत्व में विद्यार्थी चौराहे में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर माल्यार्पण किया गया जिसमें पत्रकारों के साथ अधिवक्ता, व्यापार मंडल व अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर उनको नमन किया। उसके उपरांत मीडिया सेंटर में आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शैलेंद्र शरन सिंपल ने विद्यार्थी जी को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में आखिरी आंसू के संपादक व कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी कलम के सच्चे सिपाही थे उनके किए गए कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता है । उनको शत शत नमन । जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी.)के जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी ने कहा कि हम सबको अमर शहीद पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी जी के आदर्शों पर चलना होगा। इस दौरान अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्ता, मनभावन अवस्थी, नीरज यादव, धीरू श्रीवास्तव, जतिन द्विवेदी, अरूण कुमार , आर बी चतुर्वेदी, रवि कश्यप, जगन्नाथ ,पंकज मौर्या, गुड्डू राईन, सुनील मौर्य, संजीव श्रीवास्तव, शाहिद अली, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरी, सुरेन्द पाठक आदि पत्रकार मौजूद रहे। -------------------------