बिन्दकी/फतेहपुर/ABN BINDKI , FATEHPUR,UP।
बिन्दकी कोतवाली में नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आज सभी स्थानीय पत्रकारों के साथ भेंट की और बिन्दकी में शांति एवं सुरक्षा को लेकर सहयोग की अपेक्षा की ।
उन्होंने कहाकि वह प्रत्येक पल सेवा के लिए समर्पित रखेंगे ।
अपनी तेजतर्रार और कर्मठ कार्यशैली के लिए चर्चित प्रभारी निरीक्षक में कहा कि वह 16 से 18 घंटे लगातार कार्य करते हैं और हर क्षण सेवा को समर्पित रखते हैं ।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शासन की मंशा के अनुरूप माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कठोरतम करवाई सुनिश्चित कर भय मुक्त समाज की स्थापना करना है । उन्होंने कहा कि शांति सद्भाव और सुरक्षा के लिए जन सहयोग अपेक्षित रहता है जिसमें पत्रकारों की अहम भूमिका होती है ।
उन्होंने सभी पत्रकारों से भी अपराध नियंत्रण में सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि यदि किसी अपराध या अपराधी की बाबत किसी पत्रकार को कोई जानकारी प्राप्त होती है तो वह उन्हें सूचित कर सकता है । हर वक्त उनका मोबाइल ऑन रहता है ।
वरिष्ठ पतकार अरुण द्विवेदी ने घटना,दुर्घटना,गिरफ्तारी आदि की सूचना की बात प्रमुखता से कही।
प्रभारी निरीक्षक ने सभी पत्रकारों की सभी बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि उनका प्रयास होगा कि सभी स्थानीय पत्रकारों को यथाशीघ्र किसी भी घटना,दुर्घटना, अपराध या गिरफ्तारी की बाबत सूचना मुहैया कराने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस मौके पर बिंदकी के स्थानीय पत्रकारों में, वरिष्ठ पत्रकार अरुण दवेदी, अखिलेश उमराव, राजेश वर्मा, संदीप सिंह, अरविंद भारतीय, रवींद्रशुक्ला, विपिन पटेल, उपेंद्र अवस्थी,मान्यता प्राप्त पत्रकार घनश्याम शुक्ला,आनंद कपाड़िया, राम प्रकाश सिंह, बुद्ध सागर शुक्ला,आदित्य शर्मा,आनंद शुक्ला,राजन कश्यप ,अमजद खान,अमित देव,प्रमोद कश्यप,RD दोसर,दीक्षित जी और खजुहा से अमर दीप त्रिपाठी जी उपस्थित रहे