----परिजनों में मचा हड़कंप रो-रो कर बेहाल
बिंदकी फतेहपुर
अज्ञात कारण से एक अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया हैलट अस्पताल कानपुर में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई
जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के मोहल्ला लंका रोड के रहने वाले प्लंबर संतोष निषाद उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र स्वर की गोरेलाल निषाद ने अज्ञात कारण से शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया था। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर देखते हुए उसे हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। हैलट अस्पताल कानपुर में इलाज के दौरान शनिवार व रविवार की मध्य रात को संतोष निषाद की मौत हो गई। रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर बिंदकी कस्बे के मोहल्ला लंका रोड में मृतक संतोष निषाद के घर व पड़ोस में शोक का माहौल छाया रहा सभी लोग घटना पर दुख जता रहे थे। मृतक के रिश्तेदार भी पहुंचे। बताया जाता है कि मृतक संतोष निषाद की पत्नी का एक वर्ष पहले निधन हो गया था। बच्चे और परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे।