अस्पताल में भर्ती पुलिस को दी गई सूचना
बिंदकी फतेहपुर
कानपुर से रोडवेज बस में बैठकर बिंदकी के लिए चला युवक जहर पुरानी का शिकार हो गया और बांदा शहर पहुंच गया। इधर परिजन लगातार खोजबीन करते रहे पुलिस को सूचना भी दिया बांदा शहर से अर्ध बेहोशी की हालत में बिंदकी वापस लौटा। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई
जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के मोहल्ला जहानपुर बड़ा कुआं के पास का रहने वाला युवक अमित कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र राज किशोर शनिवार को रिश्तेदारी में कानपुर गया था। बड़े भाई सतीश कुमार के अनुसार उनका छोटा भाई अमित कुमार शनिवार की रात को कानपुर के झकरकटी बस स्टेशन के रोडवेज बस में बिंदकी कस्बे घर आने के लिए बैठा। जब शनिवार व रविवार की मध्य रात करीब 1:30 बजे तक उनका भाई अमित कुमार घर नहीं पहुंचा तो सभी लोगों को चिंता सताने लगी। मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। रविवार की सुबह लगभग 7:00 बजे कोतवाली बिंदकी पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। तभी थोड़ी देर बाद अमित कुमार लड़खड़ाते पैरों से ललौली चौराहे से मोहल्ला जहानपुर की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। जब परिवार के लोगों ने उसे रोका तो बहुत कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। अमित कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार ने बताया कि अमित के जब से कानपुर जाने का रोडवेज बस का टिकट था लेकिन आते समय बांदा शहर से बिंदकी वापसी का टिकट था। ऐसा प्रतीत होता है की जहर खुरानी का शिकार होने के कारण उनका भाई रोडवेज बस में बैठकर सीधे बांदा पहुंच गया। और फिर सुबह बांदा से रोडवेज बस द्वारा बिंदकी आया। जहर खुरानी का शिकार अमित कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई के पास लगभग ₹5000 नगद थे इसके अलावा सोने की अंगूठी भी थी जो मौजूद नहीं है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है