अनियंत्रित होकर युवक गहरे कुएं में गिरा
---युवक को निकालने के लिए कुएं में उतर रहा दूसरा युवक भी कुएं में गिरा
---दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर
कुएं के समीप बैठा युवक अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 40 फीट सुखे गहरे कुएं में गिर गया रस्सी बांधकर उसके सहारे युवक को निकालने जा रहा दूसरा युवक भी रस्सी टूट जाने से कुएं में गिर गया। काफी प्रयास कर ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर गांव में मंगलवार की देर रात को दीपक उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कल्लू गांव के ही एक लगभग 40 फीट गहरे सूखे कुएं में अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया। युवक के गिरते ही हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। युवक दीपक को निकालने के लिए गांव का ही युवक रवि उम्र 25 वर्ष पुत्र प्रहलाद रस्सी के द्वारा कुएं में उतरने लगा। तभी अचानक रस्सी टूट जाने से वह भी कुएं में गिर गया। दोनों को काफी प्रयास के बाद कुएं से बाहर निकाला गया। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। जिसमें दीपक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया। हालत में थोड़ा सुधार होने पर परिजन बुधवार की भोर पहर वापस अपने घर माधवपुर ले आए। जहां बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे दीपक की हालत फिर बिगड़ गई।