जेल पर्यवेक्षक ने सीओ सिटी को भेंट की सेवा पथ पुस्तिका , -विजयदशमी पर्व पर जिला अपराध निरोधक समिति कैंप लगाकर पुलिस प्रशासन का करेगी सहयोग ।
फतेहपुर। जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव विपिन बिहारी शरन के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियो ने नवागंतुक सीओ सिटी गौरव शर्मा से मुलाकात कर समिति के कार्यों से अवगत कराया एवं आगामी विजयदशमी पर्व पर कैंप लगाकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं । जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण ने क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा जी को अंगवस्त्र पहनाकर प्रतीक चिन्ह एवं समिति की सेवा पथ पुस्तिका देकर सम्मानित किया । इस दौरान सीओ सिटी ने आगामी पर्वों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी का सहयोग अपेक्षित है । उन्होंने समिति के कार्यों से अवगत होकर हर प्रकार से समिति की मदद करने की बात कही।
इस दौरान जय प्रकाश सिद्धराज, जवाहर लाल जायसवाल, शैलेन्द्र शरन सिम्पल,निर्भय गुप्ता एडवोकेट, आशीष मिश्रा, अभिषेक सैनी, गौरव गुप्ता एडवोकेट मौजूद रहे।



