नराकास फ़तेहपुर की 18वीं छमाही बैठक सम्पन्न
फतेहपुर।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) फ़तेहपुर की 18वीं छमाही समीक्षा बैठक का आयोजन श्री अरबिंद कुमार, अध्यक्ष-नराकास फतेहपुर एवं क्षेत्रीय प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक हुआ, जिसमें केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छबिल कुमार मेहेर, उप निदेशक (का.) राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय, भारत सरकार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने समिति को "नराकास प्रोत्साहन सम्मान' के तहत सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त करने पर अपनी शुभकामनाएँ दी एवं राजभाषा कार्यान्वयन की जिम्मेदारियों से अवगत कराया।
ज्ञात हो कि गुजरात के गांधीनगर में आयोजित हिंदी दिवस 2025 एवं पांचवे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में 15 सितंबर 2025 को नराकास फ़तेहपुर को "नराकास प्रोत्साहन सम्मान" के तहत सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
अध्यक्ष नराकास ने सभी कार्यालयों को सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद किया जिसके कारण समिति को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त हो सका एवं राजभाषा नीति-नियमों का 100 प्रतिशत अनुपालन करने का अनुरोध किया।
बैठक में पुनीत श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कामाख्या पाण्डेय, सदस्य सचिव एवं वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा), बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ प्रबन्धक (राजभाषा) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया। राष्ट्रगान के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चार दर्जन से अधिक बैंक शाखाओं के प्रबंधक व प्रतिनिधि शामिल रहे।




