खुसरूपुर घाट में हुई गंगा आरती, भक्तों ने किया दीपदान। फतेहपुर। गंगा उत्सव पर आज भिटौरा के खुसरूपुर गंगा घाट में जिला गंगा समिति द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती में मुख्य अतिथि के रूप में भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी , डीएफओ जी डी मिश्रा ,नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, गंगा समग्र के धीरज राठौर जी श्रीमती कविता रस्तोगी जी मौजूद रहे।
जिला गंगा समिति द्वारा गंगा के किनारे भिटौरा ब्लॉक एवं तेलियानी ब्लाक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों में गंगा उत्सव पर गंगा को स्वच्छ रखने एवं आम जनमानस को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं के माध्यम से रंगोली, निबंध, चित्रकला स्लोगन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिला गंगा समिति द्वारा एक साथ गंगा उत्सव पर आदमपुर गंगा घाट, हाजीपुर गंगा घाट ,नौबस्ता गंगा घाट, नागेश्वर गंगा घाट, सहित खुसरूपुर गंगा घाट में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया । गंगा आरती में खुसरूपुर गंगा घाट में मौजूद भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा कि गंगा हमारी मां है हम सबको गंगा मां के प्रति जागरूक होना होगा एवं मां गंगा को सदैव अविरल एवं निर्मल बनाए रखना होगा हम सबको आज संकल्प लेना होगा ।
अंत में डीपीओ ज्ञान तिवारी ने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया । गंगा आरती में क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपसिंह, डीपीओ ज्ञान तिवारी जी, उदित पांडे, गंगा बचाओ सेवा समिति के सुरेंद्र पाठक जी वीरेंद्र साहू जी श्रीमती रीता सिंह तोमर जी श्रीमती साधना चौरसिया जी अजय त्रिपाठी श्रीमती सोमवती बृजेश कुमार विनय कुमार बृजेश पटेल विकास यादव रामराज सिंह सीमा देवी अवधेश सिंह मौजूद रहे ।



