Fatehpur uttar Pradesh
लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पनी में आज भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मुखलाल पाल जी ने वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत फतेहपुर सदर विधानसभा में बूथ संख्या (138 ) लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल पनी में पहुंच कर सभी बीएलओ से मिलकर नए मतदाता बनाने एवं छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस दौरान भाजपा के पवन मिश्रा शैलेंद्र शरन सिंपल,अभिषेक शुक्ला विवेक श्रीवास्तव धीरू पवन साहू, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण, कमल किशोर वर्मा रामकिशोर गुप्ता आशीष कुमार ,रवि गुप्ता सर्वेश श्रीवास्तव आदि रहे ।