मां गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने पर एवं गंगा महोत्सव के अंतर्गत गंगा समग्र जिला संयोजक धीरज राठौर एवं नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पनी के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा जागरूकता रैली निकाली गई ।
फतेहपुर: 4 नवम्बर। गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने पर गंगा समग्र द्वारा गंगा महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कराये गये। गंगा समग्र की विभिन्न टोलियां विपिन राज कान्वेंट स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर चित्रांश नगर पहुंची। विद्यालय के बच्चों के साथ गंगा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं आर एस एक्सल स्कूल, बी. एम. कॉन्वेंट स्कूल,शकुन नगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।जिसमें बच्चों ने गंगा बचाओ, प्रदूषण नियंत्रण आदि विषयों पर मनमोहक चित्रकारी की। इस मौके पर गंगा समग्र जिला संयोजक धीरज राठौर ने बच्चों को बताया कि गंगा की स्वच्छता समाज के सहयोग बिना संभव नहीं है। साथ मिलकर ही मां गंगा को अपने पुराने स्वरूप में लाने के लिए हमें कार्य करना होगा , वहीं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि भारतीय संस्कृति और इतिहास के उत्थान एवं पतन की साक्षी पुण्य सलिला मां गंगा समेत समस्त सहायक नदियों, जलाशयों और जलतीर्थों की रक्षा का संकल्प सभी को लेना चाहिए। वहीं गंगा वाहिनी जिला संयोजक एवं कार्यक्रम संयोजक सुयश गौतम ने कहा कि हमें गंगा सहित किसी भी नदी के तट पर मैले कपड़े नहीं छोड़ने चाहिए,न ही तट पर डिटर्जेंट आदि का प्रयोग करना है। इस तरह अपनी मां को हमें मैला होने से बचाना है। इस मौके पर नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, गंगा समग्र प्रांत के कुलदीप सिंह भदौरिया गंगा समग्र के प्रवीण पांडे, जिला संयोजक धीरज राठौर, सहसंयोजक कपिल कुमार दुबे , गंगा वाहिनी के सुयश गौतम, प्रशांत गौतम, अंकित जायसवाल, आदर्श द्विवेदी, आलोक श्रीवास्तव, साधना चौरसिया,लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण जी,आशीष मिश्रा, रवि गुप्ता, कमल किशोर वर्मा, रामकिशोर गुप्ता, अब्दुल कद्दूस, सर्वेश कुमार, कल्पना सिंह, अपर्णा पांडे, वंदना द्विवेदी, देवनारायण मिश्रा, गोविंद अग्रहरि सहित समस्त गंगा भक्त उपस्थित रहे।