Bindaki fatehpur uttar Pradesh
04/11/2023
वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत बिंदकी विधानसभा में बूथ संख्या (147,148,149 ) दयानंद इंटर कॉलेज बिंदकी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर सभी बीएलओ से मिलकर नए मतदाता बनाने एवं छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवश्यक जानकारी ली गई ।
सेक्टर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता भारतीय ने उपस्थित बीएलओ के सहयोग से आए लोगों को युवा मतदाता फार्म को प्रेरित कर , बताया की साथ ही फार्म no 8 भी भरवाना आवश्यक होगा,
तभी नए मतदाता बढ़ सकते हैं
इस दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुल्तान सिंह, किशन सोनकर, प्रवीण दीक्षित ,रजत गुप्ता, अंकित गुप्ता बउआ ठाकुर, प्रमोद कश्यप रामविलास विश्वकर्मा आदि रहे ।