ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई। साउथ अफ्रीकी टीम वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पांचवीं बार हारी है।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। प्रोटियाज टीम 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई। डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए। मिलर ने 116 गेंद खेलते हुए 8 चौके और 5 छक्के लगाए। मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 सफलता हासिल की। पैट कमिंस ने 9.4 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
कंगारू ओपनर ट्रेविस हेड ने 48 बॉल पर 62 रन की धुआंधार पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 30 और जोश इंग्लिस ने 28 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम लगातार 5वें सेमीफाइनल से बाहर हुई है। इससे पहले यह टीम 1992, 1999, 2007 और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 7 में से 5 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हारी है। टीम ने पिछले 24 साल में अपने सभी 4 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार श्रीलंका ने साल 1996 में वर्ल्ड कप फाइनल हराया था।