फतेहपुर ।
वोटर चेतना विशेष अभियान को लेकर भाजपा पार्टी कार्यालय में बैठक हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुये कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ इस विशेष अभियान में लग जायें जिससे मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जा सके।
भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने 25, 26 नवंबर एवं 2, 3 दिसंबर को वोटर चेतना विशेष महाअभियान और 26 नवंबर को होने वाले मन की बात कार्यक्रम की जिला कार्यशाला एवं विधान सभा कार्यशाला की तैयारी हेतु मतदाता सूची प्रमुख एवं सह प्रमुख के साथ बैठक लिया।
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री कुलदीप सिंह भदौरिया, विजय प्रताप सिंह, मनोज मिश्रा मनु, संजय गुप्ता, ओम मिश्रा, अजय सिंह रिंकू, अभिषेक शुक्ला, पवन मिश्रा, विमलेश पांडेय, सत्यम बाजपेई, पंकज त्रिवेदी, शैलेन्द्र शरन सिम्पल, जितेन्द्र सिंह, जीतू चितानंद शुक्ला, ओम प्रकाश पाल, स्वरूप राज सिंह जूली समेत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
--------------------------