----- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कराया मेडिकल शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर
बच्चों के विवाद में मां बेटा को पड़ोसी ने मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित मां बेटा पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मां बेटे का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और जांच पड़ताल शुरू कर दी
जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के लंका रोड मुगलाही में बच्चों के विवाद में नाजनीं उम्र 30 वर्ष पत्नी अनीश तथा नाजनी के पुत्र अनस उम्र 16 वर्ष के साथ मारपीट कर दी गई इस मामले में पीड़ित नाजनी और उसका पुत्र अनस कोतवाली बिंदकी पहुंचे और तहरीर देकर शिकायत किया पुलिस ने इस मामले में मां नाजनी तथा पुत्र अनस का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस मामले में पीड़ित महिला नाजनी ने बताया कि बच्चों के विवाद में पड़ोसी साहिल तथा उसके परिवार की महिलाओं ने मारपीट कर घायल किया है महिला ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है