बिंदकी फतेहपुर
एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया गया है कि आरोपी गण अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे ना पूरी करने पर शादी तोड़ दी गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई
नगर के मोहल्ला लंका रोड केवटरा रोड निवासी एडवोकेट नवाब हुसैन अपनी पुत्री फातिमा नवाब के ससुराल पक्ष के वसीम पुत्र कयूम शबनम पत्नी वसीम वकार पुत्र वसीम वकास पुत्र वसीम निवासी मोहल्ला मछरिया थाना नौबस्ता शहर जनपद कानपुर तथा जाफरीन पत्नी वसीम निवासी छिबरामऊ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है मुकदमे में वादी एडवोकेट नवाब हुसैन ने लिखा है कि उन्होंने अपनी पुत्री फातिमा नवाब की शादी वकार के साथ की थी वकार व उसके परिवार के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे इसलिए अतिरिक्त दहेज न देने पर आरोपीयो द्वारा शादी तोड़ दी गई और जान से मारने की धमकी दी गई वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल कर शुरू कर दी है