फतेहपुर, Uttar pradesh
गरबा डांडिया का कार्यक्रम भारतीय दोसर वैश्य महिला इकाई द्वारा कृष्णा लॉज से संपन्न हुआ.
जिसकी मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष अल्पना अमित गुप्ता जी ने दीप प्रज्वलन और दुर्गा पूजा करके कार्यक्रम की शुरुआत की l जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और बच्चियों उपस्थित थी अध्यक्ष कविता गुप्ता द्वारा अतिथियों को शीलड और पुरस्कार दिया गया l जिसमें बच्चों द्वारा डांडिया सोलो डांस किया गया l प्रथम स्थान एंजिल गुप्ता (बहुआ.). द्वितीय स्थान. दिव्यांशी गुप्ता तृतीय स्थान एंजिल गुप्ता (बाकरगंज ) को दिया गया l और कार्यक्रम मे डांस इंडिया क्वीन श्रीमती सुषमा गुप्ता जी क़ो और डांडिया क्वीन श्रीमती सुप्रिया गुप्ता ज़ी को दिया गया.
समिति का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को जन-जन तक पहुंचना है
इस मौके पर मुख्य संरिक्षका मनीषा गुप्ता जी सर्व वैश्य अध्यक्ष उमा शरण गुप्ता जी पूनम गुप्ता जी प्रीती गुप्ता जी अर्चना गुप्ता जी सरोज गुप्ता जी सुनीता गुप्ता जी अनीता गुप्ता जी नमृता गुप्ता जी मधु गुप्ता जी मनीषा (सोनू) गुप्ता जी जागृति गुप्ता जी अंशलि गुप्ता जी सहित
संरक्षक राम विशाल गुप्ता जी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता जी प्रदेश महामंत्री नरेंद्र गुप्ता जी जिला अध्यक्ष नारायण बाबू गुप्ता जी साजन गुप्ता जी आनंद गुप्ता जी मनीष गुप्ता जी सुशील गुप्ता जी सौरभ गुप्ता जी यश गुप्ता जी और आदि लोग उपस्थित थे ।