Bindaki Fatehpur
अपना दल के संस्थापक, कमेरों के उत्थान के लिए सदैव संघर्षरत सबके आदर्श, प्रेरणास्रोत, मार्गदर्शक बोधिसत्व यश:कायी
डॉ.सोने लाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस पर मा. विधायक बिंदकी, फतेहपुर व पूर्व राज्यमंत्री कारागार एव लोकसेवा प्रबंधन, उ०प्र० सरकार श्री जय कुमार सिंह जैकी जी के ललौली रोड मंडी समिति मोड़ स्थित जनता दर्शन कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम मुख्य अतिथि मा. विधायिका, घाटमपुर, कानपुर नगर श्रीमती सरोज कुरील जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ
जिसमें जिलाध्यक्ष अनिल उमराव जी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सीता उमराव जी, वेद वर्मा, सुजीत उमराव, संदीप उमराव, शैलेन्द्र पटेल, लालमन पटेल, राजकुमार, महेंद्र वर्मा, गोविंद बाबू टाटा जी सहित सैकड़ों की संख्या में समर्पित कार्यकर्त उपस्थित रहे।