----- घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर
धान लाद कर जा रही पिकअप गाड़ी की टक्कर से एक बाइक में सवार एक किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसी बाइक में सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे बिंदकी जोनिहा मार्ग में डीघ बंबा मोड़ के पास धान से लदी पिकअप गाड़ी की टक्कर से बाइक में सवार आलोक उम्र 15 वर्ष पुत्र श्री चंद निवासी गुलाबपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसी बाइक में सवार शैलेंद्र कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र शिव भजन निवासी गुलाबपुर तथा दिव्यांशु उम्र 16 वर्ष पुत्र जसवंत कुमार निवासी रारा मंगतपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया बताया जाता है की बाइक सवार तीनों लोग भवानीपुर से अपने गांव जा रहे थे तभी डीबम्बा मोड़ के पास दुर्घटना हो गई घायल दिव्यांशु अपने नाना देवी दयाल के यहां आया हुआ था