------ मौके पर अधिकारी ना आने पर और मांग पूरी न किए जाने पर भूख हड़ताल की दी गई चेतावनी
बिंदकी फतेहपुर
विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन में नेताओं ने कहा कि जब तक कोई अधिकारी धरना प्रदर्शन स्थल में नहीं आता और मांग पूरी नहीं होती अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल भी शुरू कर दी जाएगी
नगर के तहसील परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुटका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा बताते चले कि यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गुरुवार को शुरू किया गया था इस मामले में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के जिला प्रचार मंत्री सुखीराम ने कहा कि यह अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है मांग किया कि सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों को धरना प्रदर्शन स्थल में बुलाया जाए यदि अधिकारी नहीं आते और समस्याएं हल नहीं की जाती तो भूख हड़ताल भी शुरू की जाएगी धरना प्रदर्शन में मलवा थाना क्षेत्र के गाजी खेड़ा गांव का मामला उठाया गया कहा गया की दबंगई के चलते राम विशाल सोनकर का मकान गांव का रामचरण यादव बनने नहीं दे रहा है ग्राम हरदौली में श्यामलाल के मकान से छंगूलाल के दरवाजे तक खरंजा लगवाने की मांग की गई पात्र लोगों को आवास व शौचालय दिए जाने की मांग हुई विद्युत विभाग द्वारा मनमानी ढंग से ज्यादा बिल बनाकर देने का विरोध किया गया कहा गया की मनमानी बिल को रोका जाए और दोषियों पर जांच कर कार्रवाई हो इस मौके पर यूनियन के जिला प्रचार मंत्री सुखीराम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जंग बहादुर कुशवाहा के अलावा मनोज रामप्रताप फूलचंद बुद्ध सिंह सुरेश राज किशोर राजेंद्र राम विशाल राहुल पटेल विनोद राजेश ओमप्रकाश कुलदीप प्रताप व राजा सिंह रहे