- मेधावी बच्चों को पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की
फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की संरक्षिका स्व0 ममता गुप्ता की मनाई द्वितीय पुण्य तिथि, एकलव्य सम्मान से मेधा का हुआ सम्मान। खुशी से चहके मेधावी। मेधावी बच्चों को पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं श्रीराम राज्याभिषेक मंडल द्वारा संयुक्त रूप से परिषद की संरक्षिका तथा परिषद द्वारा मरणोपरांत महिला वैश्य रत्न से सम्मानित स्व0 ममता गुप्ता की द्वितीय पुण्य तिथि बिरषा मुंडा सरस्वती संस्कार विद्यालय चित्रांस नगर में मनाई गई जिसमें मेधावी बच्चों को एकलव्य सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार द्वारा हवन पूजन के साथ हुआ। विद्यालय के बच्चों ने ईश प्रार्थना की। विद्यालय के बच्चों के मध्य प्रतियोगी सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कक्षा तीन, चार एवं पांच के बच्चों ने बडे ही उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
स्व0 ममता गुप्ता के व्यक्तित्व में प्रकाश डालते हुये श्री राम राज्याभिषेक मंडल के अध्यक्ष फरहत अहमद सिद्दीकी ने कहा कि स्व0 ममता गुप्ता का जीवन सामाजिक चिंतन के प्रति सदैव रहा है उन्होंने संगठन में सदैव सक्रिय भूमिका निभाई। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल ने कहा कि परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद गुप्ता की पत्नी स्व0 ममता गुप्ता हम सभी के लिये आदर्श थी।
परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शिक्षा केवल पुस्कीय ज्ञान नहीं है बल्कि ज्ञान, कौशल एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रक्रिया है व्यक्ति के व्यवहार और सोंच में सकारात्मक परिवर्तन लाती है।
परिषद के प्रदेश युवा अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि मनुष्य का भौतिक शरीर न रहने पर उसकी यश कीर्ति रूपी देह सदैव बनी रहती है। आपका कार्यशील जीवन बंदनीय था। आपके उंचे एवं सच्चे आदर्श आज भी हमारा जीवन पथ आलोकित कर रहे है। अंत में विद्यालय के आचार्य रामनारायण ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर मुख्य रूप से व्यापार मंडल के संजय गुप्ता, फरहत अहमद सिद्दीकी, वेद प्रकाश गुप्ता, शैलेन्द्र शरन सिम्पल, नारायण बाबू गुप्ता, विमल गुप्ता एडवोकेट, नरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, गुड्डू मोदनवाल, रज्जन गुप्ता, अमित गुप्ता, गीता गुप्ता, प्रज्ञा गुप्ता, इच्छा गुप्ता, अंशिका गुप्ता, राजकुमारी, प्रियंका, अनीता, सानवी गुप्ता , गुड्डू राईन , सौनक गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
------------------------------