---विधायक ने कहा--24 घंटे में बदले जाएंगे ट्रांसफार्मर
बिंदकी फतेहपुर
पावर हाउस में मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बिजली बिल में गड़बड़ी होने तथा गलत रीडिंग आने की समस्याएं सुनी गई सैकड़ो उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं बताईं समस्याओं का निराकरण भी किया गया इसके अलावा मीटर खराब होने के मामले की भी शिकायत सुनी गई और उसका निस्तारण किया गया इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार के चलते विद्युत आपूर्ति बेहतर हुई है कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने या जलने की स्थिति में 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का प्रावधान है जिसे बदलना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी ना हो
जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बे के खजुहा रोड स्थित पावर हाउस में गुरुवार को दिन में करीब 11:00 से मेघा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली बिल में गड़बड़ी होने तथा गलत रीडिंग आने की समस्या सुनी गई।
सैकड़ो उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याएं बताई जिनका निराकरण किया गया। इसके अलावा जिन लोगों के मीटर खराब है उनके बदलने की भी मांग की गई जिसका भी निस्तारण अधिकारियों ने किया। इस मौके पर मुख्य अतीत के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के चलते विद्युत आपूर्ति बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने की स्थिति पर 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का प्रावधान है ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो सके।
इस मौके पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि यह शिविर पूरे तहसील बिंदकी क्षेत्र का है। जिसमें भारी संख्या में आए लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई है उनका निराकरण किया गया है। इस मौके पर परीक्षण खंड अधिशासी अभियंता राजेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, एसडीओ सुदामा प्रसाद के अलावा सभी उपखंडों के एसडीओ मौजूद रहे। कार्यक्रम में और अभियंता परशुराम अरुण कुमार के अलावा टीजीटू सुरेश चंद्र मौर्य दीपक यादव प्रिंस मिश्रा राजेंद्र कुमार सहित तमाम विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे