---पुलिस ने सभी का कराया मेडिकल शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर
खेत में मेड काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से एक महिला समेत कुल पांच लोग घायल हुए दोनों पक्ष के लोग कोतवाली बिंदकी पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस से शिकायत किया पुलिस ने सभी घायल पांच लोगों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के रैपुरवा गांव में खेत में मेड़ काटने के विवाद में शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे दो पक्षों के बीच खेतों में ही जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक पक्ष से जगदीश उम्र 60 वर्ष तथा उनके पुत्र विकास उम्र 28 वर्ष घायल हुए। जबकि दूसरे पक्ष से अमर सिंह उम्र 65 वर्ष उनकी पत्नी सदाकली देवी उम्र 40 वर्ष तथा उनका पुत्र सुखराम उम्र 25 वर्ष घायल हो गए। दोनों पक्ष के लोग कोतवाली बिंदकी पहुंचे। पुलिस से शिकायत किया। पुलिस ने दोनों पक्ष के घायल सभी पांच लोगों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।