---काफी खोजबीन के बाद भी टप्पे बाज की कोई नहीं हो पाई जानकारी
----चाय नाश्ते के लिए रुकी बस में व्यापारी बैग रख गया वापसी में नहीं मिला
बिंदकी फतेहपुर
बांदा से कानपुर जा रही यात्री बस में बैठा एक व्यापारी जोनिहा कस्बे में एक होटल में चाय नाश्ते के लिए रुकी बस में ₹100000 से भरा बैग सीट में रखकर नीचे चला गया । चाय नाश्ता कर वापस आया तो देखा कि₹100000 नगद सहित बैग गायब है।
जानकारी के अनुसार बांदा शहर का ताबिश कपड़े का व्यापारी है। वह मंगलवार की सुबह 9:30 बजे बांदा से कानपुर के लिए व्यापारियों के लिए जा रही जुगनू बस सर्विस की यात्री बस में बैठा था। बताया जाता है कि जोनिहा कस्बे के बजरंगी होटल के पास चाय नाश्ता के लिए बस रुकी। व्यापारी ताबिश अपना ₹100000 नगद से भरा बैग सीट में रखकर बस से उतरकर चाय नाश्ता करने चले गए वापस लौट कर आए तो देखा कि ₹100000 नगद सहित बैग गायब है काफी खोज बीन की गई लेकिन बैग नहीं मिला। हालांकि इस संबंध में व्यापारी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं है जब बैग नहीं मिला तो व्यापारी इस बस में बैठकर कानपुर के लिए चला गया