---घर और दुकान के बाहर रोड में टहलते समय बाइक सवार दो युवक बिठाकर ले जा रहे थे
----लोगों ने बाइक सवार दोनों को दौड़ाकर पकड़ा पुलिस के हवाले किया
----पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद
बिंदकी फतेहपुर
रात करीब 8:30 बजे अपने घर तथा दुकान के बाहर रोड में टहल रहे वृद्ध डाल व्यापारी को बाइक सवार दो युवकों ने बातों में उलझा कर अपनी बाइक में बिठा लिया। और लेकर चले गए। दुकान में बैठे परिवार के एक सदस्य ने देखा तो शोर मचा दिया जिस पर कई लोग मोटरसाइकिलों के द्वारा बाइक सवा दोनों युवकों का पीछा किया। काफी आगे चलकर दोनों युवको लोगों ने पकड़ लिया। वृद्ध व्यापारी को बाइक से उतर कर घर लाऐ। आरोपी दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया
बताते चले की शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे दिन की कस्बे के मोहल्ला नजाही बाजार निवासी वृद्ध दाल व्यापारी छेदीलाल गुप्ता उम्र लगभग 90 वर्ष अपने घर और दुकान के बाहर टहल रहे थे। तभी अचानक एक बाइक में सवार दो युवक आए और छेदीलाल गुप्ता से बोले कि हमारे पिता आपको बुला रहे हैं। जिस पर छेदीलाल गुप्ता ने कहा हम आपके पिता को नहीं जानते हैं और ना ही आपको जानते हैं इसके बावजूद दोनों युवकों ने बातों में उलझा कर उनको अपनी बाइक में पीछे बिठा लिया। तभी दुकान में बैठे उनके पुत्र राकेश कुमार गुप्ता की नजर पड़ी की पिताजी को कोई बाइक में बिठाकर ले जा रहा है। उन्होंने शोर मचाया और कई लोगों को दोपहिया वाहन से दौड़ा दिया जिसके चलते नेहरू इंटर कॉलेज के गेट के समीप लोगों ने बाइक सवार दोनों युवकों को रोक लिया। व्यापारी छेदीलाल गुप्ता को मोटरसाइकिल से उतार लिया और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम समन उम्र 20 और पुत्र राजू निवासी ग्राम कंचनपुर कोतवाली बिंदकी तथा दूसरे ने अपना नाम कृष्णा उम्र 19 और पुत्र कैलाश निवासी ग्राम सवनका कोतवाली जालौन जनपद जालौन बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वृद्ध छेदीलाल गुप्ता के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को कानूनी कार्रवाई करने के बाद न्यायालय भेज दिया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया