फतेहपुर
श्री जय हनुमान मंदिर चौक के प्रबंधक रामप्रकाश गुप्ता ने एक बैठक कर मोदनवाल हलवाई समाज की अध्यक्षता में हुई जिसमें हनुमान मंदिर प्रांगण से संबंधित जमीन में अराजक तत्वों द्वारा फर्जी नक्शा व अवैध निर्माण कराए जाने का विरोध किया गया यह मंदिर हलवाई समाज के वह उनके परिवार का है
इस मंदिर के पीछे का हिस्सा हवाई धर्मशाला है जिसमें पहले बताते रुक करती थी और हलवाई समाज के कार्यक्रम इसी प्रांगण में हुआ करते थे लेकिन विगत कुछ वर्षों से इस प्रांगण में दुर्गा पूजा शुरू हुई और उसकी कमेटी बनी इस दुर्गा पूजा कमेटी के कुछ लोग गलत नियत मंदिर में कब्जा करने की नियत से एक फर्जी कमेटी बनाया और आज अवैध तरीके से उसे पर कब्जा करके उसे पर मंदिर के बहाने दुकान बनाकर कब्जा करना चाहते हैं जिसे हलवाई समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा
उन्होंने बताया कि जिसका मुकदमा सिविल कोर्ट में है यह लोग मुकदमे में जाने के डर से संबंध तक लेने से कतराते हैं और अपने कुछ गुंडे साथियों के साथ मंदिर में कब्जा करना चाहते रहे हैं जो कि इनकी मनसा कभी पूरी नहीं होगी मुकदमा के पश्चात स्वत हलवाई समाज इस पर भव्य मंदिर वह धर्मशाला का निर्माण करा कर मंदिर का जीवन उधर करेगा
जिसमें समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोगों को सुविधा प्रदान की जाए उन्होंने कहा कि व्यापारी भाई चौक क्षेत्र के निवासी किसी तरह का चंद व पैसा इस फर्जी कमेटी को ना दे और धन हानि से बच्चे पूर्व प्रबंधक श्री राम द्वारा जो जमीन किराएदार शंभू नाथ वाजपेई के पुत्र पंकज बाजपेई से खाली कराई गई थी यह लोग मंदिर का एक नक्शा दिखाकर उसे खाली कराई गई जमीन में दुकान बनाकर बेचना चाहते हैं
जो की पूर्ण रूप से अवध बैठक में प्रमुख रूप से दरगाह ही लाल जिला अध्यक्ष गंगा चरण मोदनवाल दिलीप मोदनवाल प्रमोद मोदनवाल अजय मोदनवाल श्याम किशोर मोदनवाल जीतू मोदनवाल संजय मोदनवाल साकेत मोदनवाल राकेश मोदनवाल विशुन दत्त मोदनवाल विजय मोदनवाल गुड्डू मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।