कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
----प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग
बिंदकी फतेहपुर
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने पहुंचे। उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया जिसमें कहा गया की उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 लोगों के खिलाफ प्रदेश सरकार के इशारे पर जो फर्जी मुकदमा किया गया है उसे वापस लिया जाए वरना कांग्रेस के लोग चुप बैठने वाले नहीं है अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे
बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में सोमवार को दिन में करीब 1:30 बजे कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी के नेतृत्व में पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिंदकी दुर्गेश सिंह यादव को सौपा गया। जिसमें आरोप लगाया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कांग्रेसियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह मुकदमा वापस लेने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें। ज्ञापन में वाराणसी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया और कहा गया कि सनातन धर्म में काशी सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है। यह ऐसा पवित्र स्थान है जो प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों के लिए आस्था तथा विश्वास का प्रतीक है काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है सामान्य दिनों की बात छोड़िए सावन के इस पवित्र महीने में भी श्रद्धालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है। और सिर्फ लुभाने नारे तक सीमित है। जो लोग आम जनता की समस्याओं को उठाते हैं उनके खिलाफ सरकार फर्जी मुकदमे लगाकर कार्रवाई करती है। इसका उदाहरण है कि 10 जुलाई 2025 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कांग्रेसी जनों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराई जाना है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण अलोकतांत्रिक कार्रवाई का विरोध करती है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता विप्र नारायण तिवारी राजेश द्विवेदी एडवोकेट नगर पालिका बिंदकी के पूर्व अध्यक्ष अरविंद गुप्ता बाबर खान पंडित राम नरेश महाराज प्रशांत शुक्ला फरीदुद्दीन श्री राम सोनकर नफीस अहमद फुरकान अली अनिल कुमार कलीमुल्लाह सिद्दीकी देवी प्रकाश दुबे शेख अहमद आरिफ अफसर अली वकील वाहिद अनु कल्याण सिंह शुभांशु निषाद मोहम्मद इकबाल खान शबनम शेख माधुरी कल्लू कोरी कमरुद्दीन शाहिद तमाम लोग मौजूद रहे।