बिंदकी फतेहपुर उत्तर प्रदेश
जहानपुर,वार्ड 15 से भाजपा सभासद विशाल गुप्ता ने बिंदकी नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था की खानापूर्ति से नाराज होकर भाजपा बिंदकी मंडल उपाध्यक्ष अरविंद भारतीय जी को सभी विषय को लेकर जानकारी दी।
विशाल गुप्ता ने बताया कि जहानपुर वार्ड में छोटे काली जी मंदिर से लगे तालाब पर मेन बाजार, खजुहा चौराहा, फाटक बाजार साथ ही लगभग 60% पूरी बिन्दकी की गंदगी इस तालाब में आती है ,
बरसात के दौरान दलदल जैसी स्थिति बन जाती है।
जिसकी शील्ड निकला के सफाई करवाने में नगर पालिका परिषद बिन्दकी की टीम आनाकानी करती है
सील्ड न निकलने से तालाब पर गंदगी बढ़ती जा रही है जिससे वॉर्डवासियों और जनमानस आय दिन बीमार होते रहते हैं। सभासद, विशाल गुप्ता जहांपुर बिन्दकी,फतेहपुर द्वारा काई बार नगर पालिका परिषद बिन्दकी को अवगत कराया , परंतु नगर पालिका द्वारा सफाई टीम केवल खाना पूर्ति कर बहाना बनाकर पूरी सफाई कभी नहीं की।
मंडल उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता भारतीय ने कहां ,मंदिर के आसपास की गंदगी को लेकर जल्द ही विधायक से ओर नगर पालिका अध्यक्ष से मिलकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।